newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से अधिक शिक्षक, यूपी STF करेगी जांच

100 से अधिक ऐसे मामले भी सामने आएं हैं, जिनमें दो शिक्षकों का वेतन एक ही बैंक खाते में जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा था।

लखनऊ। यूपी में अनामिक शुक्ला कांड के बाद से शिक्षा विभाग में अब कई फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। यूपी में अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक ही पैन नंबर पर 3800 से अधिक शिक्षकों के काम करने की खबर है। जिसके बाद अब यूपी के गृह विभाग ने इसकी जांच यूपी STF को सौंप दी है।

Yogi PC

गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा ऐप पर अपलोड कराने के बाद अब तक 3800 ऐसे शिक्षक सामने आएं हैं, जिन्होंने पैन नंबर बदला है।

up police

दरअसल एक शिक्षक ने जो गोरखपुर का है उनको IT विभाग ने नोटिस भेजा कि 3 जगह से वो सैलरी ली है जबक IT Documents में घोषणा सिर्फ 1 की करी है, जब जांच शुरू हुई तो पता लगा कि सेम पैन no का इस्तेमाल करके सीतापुर से भी 2 अलग अलग खातों में पैसे जा रहे हैं यानी 1 टीचर के PAN पर 3 शिक्षकों को सैलरी जा रही है।

UP Basic Shiksha Parishad

100 से अधिक ऐसे मामले भी सामने आएं हैं, जिनमें दो शिक्षकों का वेतन एक ही बैंक खाते में जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर UP STF को इस मामले की जांच सौंप दी।