newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Meets PM Modi: सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज, होने लगी ऐसी चर्चाएं

CM Yogi Meets PM Modi: दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राम मंदिर को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया कि मंदिर का 70 फीसद कार्य संपन्न हो चुका है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली आए। जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई। दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राम मंदिर को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सीएम योगी ने पीएम को बताया कि मंदिर का 70 फीसद कार्य संपन्न हो चुका है। जल्द ही शेष कार्य भी संपन्न हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन की रूपरेखा तय की जाएगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राम मंदिर के संदर्भ में केंद्र की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर सीएम योगी ने पीएम मोदी संग हुई मुलाकात के संदर्भ में क्या कुछ कहा है ?

आपको बता दें कि सीएम योगी ने पीएम मोदी संग हुई मुलाकात के संदर्भ में ट्विटर पर जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि , ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका अमूल्य पाथेय प्राप्त किया। आपका अमूल्य मार्गदर्शन ‘नए उत्तर प्रदेश’ को ‘विकसित भारत @ 2047’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन हेतु संबल प्रदान करता है। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद!

ध्यान दें, बीते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक चुनावी सभा में राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि, राम मंदिर का अधिकांश कार्य संपन्न हो चुका है। वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि आगामी जनवरी माह में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसके बाद ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजेगा, लेकिन विपक्षी दलों की ओर से कहा जा रहा है कि नियत समय से पूर्व ही चुनाव कराए जा सकते हैं। लेकिन, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कह दिया था कि समय पूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने की चर्चा पूरी तरह से निर्मूल है। जिनमे कोई सत्यता नहीं है। मगर, बीते दिनों एक देश एक चुनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम को समय पूर्व चुनाव कराए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल, अब इन तमाम मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में हिंदुस्तान की राजनीति की सूरत कैसी रहती है। ये देखने वाली बात होगी।