newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुरादाबाद : रात के तीन बजे लगे कोर्ट में सुनाई गई सजा और जेल पहुंच गए डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने वाले 17 आरोपी

मुरादाबाद के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुबह 3:00 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट ने अपने आवास पर ही इस मामले की सुनवाई की।

मुरादाबाद। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया भर में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए लगातार दिन-रात लगे हुए हैं। कोरोनावायरस और हमारे बीच दीवार बनकर खड़े इन लोगों को दुनिया के कई देश कोरोना वॉरियर्स कह रहे हैं तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन लोगों को कोरोना योद्धा की कहकर पुकारा है।

Corona Doctors

मगर भारत में मौजूद कुछ लोग इनको कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के बजाय इन पर कभी पत्थर बरसा रहे हैं, कभी थूक रहे हैं तो कभी गालियां दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सामने आया था जहां पर पुलिसकर्मियों की एक टीम पर और डॉक्टर पर पत्थर बरसाए गए थे। अब इन कोरोनायोद्धाओं पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने के आरोपी 17 पत्थरबाजों के लिए अल सुबह तीन बजे कोर्ट बैठी। मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने इन सभी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। सुबह सवा पांच बजे इन सभी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

Muradabad

इस काम में पुलिस व प्रशासनिक अमला रात भर लगा रहा। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि इतनी सुबह कोर्ट किसी मामले की सुनवाई करे। पर यह मामला था ही इतना गंभीर। मुरादाबाद के नवाबपुरा में चिकित्सीय व पुलिस टीम पर पत्थर फेंकने के आरोपी 17 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया और तत्काल इन्हें कोर्ट में पेश करने की अनुमति मांगी।

Muradabad

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुबह 3:00 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट ने अपने आवास पर ही इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद 7 महिलाओं समेत इन सभी 17 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए सुबह 5:15 बजे इन सभी आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है। आपको बता दें कि पत्थरबाजी की ये घटना मुरादाबाद से सामने आई थी, जहां पर पुलिस की टीम पर पत्थर बरसाए गए थे।