newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : रक्षा मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर आये सामने, जीवनभर की कमाई पीएम केयर्स फंड में की दान

रक्षा मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर सुरेंद्र मोहन ने अपने भविष्य को नजरअंदाज करते हुए जीवनभर की कमाई पीएम केयर्स फंड में दान कर दी।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस और इससे बढ़ती समस्याओं के खिलाफ सरकार और आम लोग मिलकर जंग लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद इस जंग में साथ देने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। ऐसे में रक्षा मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर सुरेंद्र मोहन ने अपने भविष्य को नजरअंदाज करते हुए जीवनभर की कमाई पीएम केयर्स फंड में दान कर दी।


इस नेक काम में उनकी बहन अदिति ने भी साथ दिया। दोनों सीनियर सिटीजन हैं। गौरतलब है कि सुरेंद्र मोहन रक्षा विभाग से डायरेक्टर पद से 2019 में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने रिटायरमेंट से मिले हर फायदे को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान कर दिया है। इसके साथ ही उनकी बहन अदिति ने भी अपने जीवनभर की कमाई, जो उन्होंने फिक्स डिपॉजिट में रखे थे, उसे भी प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दे दिया।

PM cares Fund Modi
आईएएनएस से बातचीत में सुरेंद्र मोहन ने कहा, “जब देश पर विपदा आई हो तो मेरा दान कुछ भी नहीं है। आशा है कि इससे जरूरतमंदों की मदद हो पाएगी।” दोनों भाई और बहन ने करीब 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री केयर में दान दिया है।

यह पूछने पर कि इस उम्र में बीमारियां वगैरह के लिए पैसों की जरूरत होती है, सुरेंद्र मोहन ने कहा, “हम न कुछ लेकर आए थे, ना कुछ लेकर जाएंगे, जो सरकार ने हमें दिया, जो देश ने हमें दिया, हमने उन्हें ही लौटा दिया, ताकि इस कठिन घड़ी में कुछ लोगों के दवाई और खाने के काम यह पैसा आ सके।” वर्तमान में दोनों मुनिरका के डीडीए फ्लैट्स में रहते हैं, लेकिन वह घर भी उन्हें उनके पिता ने खरीद कर दी थी।

Jammu Kashmir Corona icon

दोनों भाई बहन वृंदावन में विधवा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे एक केंद्र की भी लगातार मदद करते थे, लेकिन जब से योगी सरकार ने उस केंद्र का सारा खर्च उठाने का फैसला लिया है, उसके बाद से ही सुरेंद्र मोहन और उनकी बहन इस इंतजार कर रहे थे कि वो कैसे और लोगो को मदद कर पाएं। देश में पैर पसार रहे महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री की अपील को देखकर दोनों भाई बहनों ने यह फैसला किया कि यही सही वक्त है जब देश की वह मदद कर सकते हैं।

उनकी बहन अदिति भी कहती हैं कि पैसा किस काम का, अगर यह देश के काम ही न आ पाए। दोनों भाई बहनों की जीवन में और कोई इच्छा नहीं है। वहीं सुरेंद्र मोहन की एक ख्वाहिश है कि वे जीवन में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करना चाहते हैं।