newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murder In Mysuru: कर्नाटक के मैसुरु में आईबी के पूर्व अफसर की कार से कुचलकर हत्या, गाड़ी में थी ये खास बात

पुलिस के मुताबिक पहले ये हिट एंड रन का केस लग रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज हत्या की कहानी बता रहे हैं। उसी आधार पर जांच जारी है। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा राजा के नेतृत्व में 3 टीम बनाकर कार चलाने वाले को तलाशा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोषी को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

मैसुरु। कर्नाटक के मैसुरु में खुफिया ब्यूरो IB के पूर्व अफसर की एक गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। वो टहलने निकले थे। मृतक का नाम आरके कुलकर्णी है। उनकी उम्र 82 साल थी। पुलिस ने हत्यारे को दबोचने के लिए टीमें बनाई हैं। बीते शुक्रवार की शाम को मैसुरु के मानस गंगोत्री इलाके में कुलकर्णी शाम को हर दिन की तरह टहल रहे थे। तभी एक कार से उनको कुचल दिया गया। पहले इस घटना को हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस अब हत्या की बात इसलिए कर रही है, क्योंकि जिस गाड़ी से आईबी के पूर्व अफसर को कुचला गया, उसमें नंबर प्लेट नहीं थी।

आरके कुलकर्णी को गाड़ी से कुचलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार उनको जानबूझकर कुचल रहा है। कार की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस हत्या की वजह का पता करने में भी लगी हुई है। अभी तक हत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। मैसुरु पुलिस के मुताबिक 4 नवंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे एक हादसे की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू की। मृतक की पहचान आरके कुलकर्णी के तौर पर की गई। वो मानस गंगोत्री इलाके में ही रहते थे।

former ib officer murdered in mysuru
आईबी के पूर्व अफसर आरके कुलकर्णी को कुचलता हुआ कार ड्राइवर (सीसीटीवी फुटेज से)

पुलिस के मुताबिक पहले ये हिट एंड रन का केस लग रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज हत्या की कहानी बता रहे हैं। उसी आधार पर जांच जारी है। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा राजा के नेतृत्व में 3 टीम बनाकर कार चलाने वाले को तलाशा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोषी को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। हत्यारे कार चालक को जल्दी गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस कर रही है। वारदात के बाद 2 दिन हालांकि बीत चुके हैं। कार पर नंबर प्लेट न होने की वजह से उसे तलाशने में दिक्कत आ रही है। पुलिस की टीमें सभी सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही हैं। ताकि पता चल सके कि कार आई किधर से थी और आईबी के पूर्व अफसर की हत्या के बाद किस तरफ गई।