newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Munawwar Rana Death: किसान आंदोलन से लेकर ‘यूपी में डर लगता है’..जानें , कब-कब सुर्खियों में रहे थे मुनव्वर राणा!

Munawwar Rana Passed Away: बता दें कि मुनव्वर के बेटे के एक मामले में पुलिस ने दबिश दी थी। तो राणा ने पुलिस पर हमले का आरोप लगाया था। उधऱ, उनकी बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया रजा न शासन प्रशासन पर प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई का आरोप लगाया था।

नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा का रविवार को निधन हो गया। राणा की मौत देर रात दिल का दौरा पड़ने से हुई। वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। राणा के निधन की खबर से पूरे रायबरेली में शोक की लहर दौड़ गई है। कवि के परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियाँ और एक बेटा शामिल हैं। राणा के बेटे तबरेज़ ने खुलासा किया कि वह एक बीमारी के कारण 14 से 15 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती थे। शुरुआत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज किया गया, बाद में उन्हें एसजीपीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने रविवार रात को अंतिम सांस ली। मुनव्वर राणा के काव्य योगदान और साहित्य पर उनके प्रभाव को याद किया जा रहा है और रायबरेली इस प्रभावशाली शख्सियत के निधन पर शोक मना रहा है।

मुनव्वर राणा अपनी दर्दभरी शायरी के लिए राणा भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी विख्यात थे। राणा अपनी आक्रोशित शायरी  से हुकूमत को भी ललकारने का माद्दा रखते थे। लेकिन इसके साथ ही वो कई बार विवादों में रहे थे..आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ वाकए..

जब बेटे पर हुआ हमला…

बता दें कि मुनव्वर के बेटे के एक मामले में पुलिस ने दबिश दी थी। तो राणा ने पुलिस पर हमले का आरोप लगाया था। उधऱ, उनकी बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया रजा न शासन प्रशासन पर प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई का आरोप लगाया था।

munnavar rana

फ्रांस में हुई घटना पर विवादित बयान

इलके अलावा उन्होंने फ्रांस में  एक स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या को जायज बताया था।  दरअसल, उस टीचर पर आरोप था कि  उसने मोहम्मद नबी का आपत्तिजनक कार्टून बनया था , जिससे खफा होकर एक मुस्लिम युवक ने उसकी हत्या कर दी थी , लेकिन इस हत्या को राणा ने मजहब की आड़ लेकर जायज ठहराया था। राणा ने कहा था कि अगर मजहब मां के समान होती है और अगर कोई किसी की मां के बारे में बुरा कहेगा तो वो उसकी हत्या करने पर मजबूर ही हो जाएगा । बता दें कि राणा के इस बयान के खिलाफ यूपी के हजरतंगज थाने प्राथमिकी  दर्ज की गई थी  और उनके विरोध में नारे भी लगे थे।

किसान आंदोलन

इससे पहले किसान आंदोलन  पर भी बयान देकर राणा  सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, उन्होंने  किसान  आंदोलन के दौरान ट्वीट कर शेर लिखा था। अपने इस शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही और सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही थी। हालांकि, विवाद होने पर उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

यूपी में डर लगता है

बता दें कि इससे पहले मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दे दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे यूपी में डर लगता है। उनके इस बयान पर कई लोगों ने आक्रोशित प्रतिक्रिया जाहिर की थी।