newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में नोएडा से आई बेहद अच्छी खबर, डीएम ने ट्वीट कर दी ये अहम जानकारी

नोएडा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 54 है जबकि जो मरीज कोरोना पॉजिटिव है उनकी संख्‍या 49 है।

नोएडा। कोरोना काल में नोएडा से बेहद अच्छी खबर आई है। नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। अब इस पर लगाम लग गई है। गौतमबुद्ध नगर में यह पहली बार हुआ है कि ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या से कहीं ज्‍यादा है।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या से ज्यादा संख्या उनकी है जो ठीक हो चुके हैं। डीएम ने इस संख्या का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नोएडा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 54 है जबकि जो मरीज कोरोना पॉजिटिव है उनकी संख्‍या 49 है।

नोएडा में यह पहली बार हुआ है कि यहां मरीजों से ज्‍यादा लोग ठीक हुए हैं। पर डीएम सुहास एलवाई ने यह जरूर कहा कि लोगों को अतिरिक्‍त सावधानी बरती होगी क्‍योंकि यह वायरस बहुत ही तेजी से फैलता है। नोएडा में कुल 33 हॉट स्‍पॉट हैं। इन हॉट स्‍पॉट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां बाहरी लोगों का आना जाना पूरी तरह मना है।

 

नोएडा पुलिस ने दिल्ली के सभी बार्डरों पर सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश मिल रहा है।