newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सदन में AIMIM के विधायक ने ‘वन्दे मातरम’ गाने से किया इंकार तो गिरिराज सिंह ने ओवैसी को घसीटा! बोले- ‘जब नेता है ऐसे हैं तो…’

बिहार विधानसभा का के आखिरी दिन सदन में बवाल हुआ। बवाल तो पूरे सत्र के दौरान होता रहा लेकिन सत्र के आखिरी दिन सदन में वन्दे मातरम् गाने को लेकर बवाल हो गया और अब ये विवाद का मुद्दा बन गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने सदन में राष्ट्रगीत गाने से ही इनकार कर दिया।

नई दिल्ली। भारत में देशभक्ति को लेकर सबकी अपनी-अपनी परिभाषाएं हैं। कुछ लोगों को ‘भारत माता की जय’ बोलने में परेशानी होती है तो कुछ लोग ‘वन्दे मातरम’ गाने से परहेज करते नजर आते हैं। इस मुद्दे को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। कुछ लोग इसे धर्म से जोड़कर गाने या बोलने से इनकार करते रहे हैं। इसी तरह का एक और मामला बिहार से सामने आया है जहां सदन में AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने वंदे मातरम गाने को लेकर सवाल खड़े किए।

दरअसल बिहार विधानसभा का के आखिरी दिन सदन में बवाल हुआ। बवाल तो पूरे सत्र के दौरान होता रहा लेकिन सत्र के आखिरी दिन सदन में वन्दे मातरम् गाने को लेकर बवाल हो गया और अब ये विवाद का मुद्दा बन गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने सदन में राष्ट्रगीत गाने से ही इनकार कर दिया। वहीं बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन की शुरुआत राष्ट्रगान और समापन राष्ट्रगीत से होना अच्छी परंपरा है. इससे गर्व महसूस होता है।

अब कोई विधायक सदन में खड़ा होकर राष्ट्रगीत को गाने से इंकार कर दे और इसपर बवाल या विवाद ना हो, ऐसा कहां हो सकता है। राष्ट्रगीत गाने से इंकार करने के बाद AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान लोगों के निशाने पर आ गए। उन्हें देश छोड़ने तक की सलाह दी जाने लगी। राष्ट्रगीत ना गाने को लेकर विधायक का कहना है कि आखिर कहाँ लिखा है कि राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य है।  राष्ट्रगीत पर कई आपत्तियाँ हैं और ऐसे सदन में जो सबकी सहमति से चल रहा हो, वहाँ ऐसी रिवायत को कायम करना ये बिलकुल ठीक नहीं है। इस मामले पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि उनके नेता ही जब ऐसे हैं तो विधायक से क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है।

giriraj singh delhi election

 

बिहार बीजेपी के विधायक संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों को सदन में राष्ट्रगीत गाने पर ऐतराज है वो देश से प्यार नहीं करते और उन्हें राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत है। ऐसे लोगों को देश में रहने की जरूरत नहीं है। यहां आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी ने राष्ट्रगीत गाने से इंकार किया हो बल्कि खुद AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाने को लेकर सवाल खड़ा कर चुके हैं।

देखिए वीडियो