newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के एक छात्र ने बनाया बेहतरीन LHEO App, प्ले स्टोर से करें डाउनलोड और लॉकडाउन में एक दूसरे से ऐसे करें बातचीत

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में जिंदगी को बचाने की जंग जारी है। इस मुश्किल वक्त में इंसान के सामने कई सारी चुनौतियां हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में जिंदगी को बचाने की जंग जारी है। इस मुश्किल वक्त में इंसान के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। इस मुश्किल घड़ी में, पूरी दुनिया ने अपने घरों के अंदर खुद को कैद कर लिया है। घरों में रहने को मजबूर लोग कभी-कभी उदासी और यहां तक कि अकेलापन महसूस करने लगते हैं। और अगर इस उदासी, अकेलेपन की समस्या का जल्दी हल नहीं किया गया तो यह खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है।

Soumil Sehgal

अपने घरों के अंदर लोगों के लिए खुद को प्रेरित और उत्साही बनाए रखने के के मकसद से शहर के एक युवा लड़के ने LHEO नाम का एक अद्भुत एप्लिकेशन विकसित किया है। जो आपके मनोबल को बढ़ाने और आपको समाज/समुदाय का एक सक्रिय हिस्सा महसूस कराने में आपकी मदद करेगा।

इस अद्भुत एप्लीकेशन को डेवलेप करनेवाले सौमिल सहगल का कहना है कि यह ऐप लोगों के अकेलेपन को दूर करने में काफी हद तक मदद करेगा और तनाव के स्तर को भी काफी हद तक प्रभावी रूप से कम करेगा।

Soumil Sehgal

LHEO – Lets Help Each Other जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से पता चलता है, LHEO का अर्थ है – एक दूसरे की सहायता करना चलिए आपको समझाते हैं कि इस एप को डाउनलोड कैसे करें और इसके इस्तेमाल से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुनिया और समाज से कैसे जुड़े रहें ?

सौमिल बताते हैं कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर एक वेरिफाइड कम्युनिटी के सदस्य बन जाएंगे। जहां पर वो बातचीत करके दैनिक कामों के बारे में बता सकते हैं, अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं या इस वर्चुअल एप से कोई भी बातचीत कर सकते हैं।

Soumil Sehgal

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात ये है कि आप अपनी पहचान गुप्त रखकर भी इस वर्चुअल कम्युनिटी का हिस्सा बन सकते हैं। इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड़ कर सकते हैं। Google Play Store पर यह APP (LHEO – Lets Help Each Other) के नाम से मौजूद है।