newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona In India: भारत में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, जानिए आज कितनी है संख्या

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी कर दी है। राज्यों को हॉस्पिटल्स में बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी दवाइयां रखने के निर्देश दिए गए हैं। चीन, जापान और कुछ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है।

नई दिल्ली। चीन, जापान और अमेरिका समेत 91 देशों में कोरोना (कोविड) का नया BF.7 वैरिएंट हाहाकार मचा रहा है। लाखों लोग रोज बीमार हो रहे हैं। चीन के मुर्दाघरों में लाशों की कतार लगी है। इस बीच, भारत में तो फिलहाल BF.7 वैरिएंट के कोरोना मरीज नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से इस वायरस की गिरफ्त में आने वालों की संख्या जरूर बढ़ी है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 227 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3424 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.01 फीसदी हैं। रिकवरी रेट फिलहाल 98.80 फीसदी पर है। अगर ‘आर वैल्यू’ में इजाफा न हुआ और BF.7 वैरिएंट ने एक बार फिर दस्तक नहीं दी, तो कोरोना के बेकाबू होने के फिलहाल आसार नहीं दिख रहे हैं।

Corona

इसके बाद भी केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी कर दी है। राज्यों को हॉस्पिटल्स में बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी दवाइयां रखने के निर्देश दिए गए हैं। चीन, जापान और कुछ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है। विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग हो रही है। सरकार हर तरह से मुस्तैदी दिखा रही है, ताकि किसी भी सूरत में हालात बिगड़ने न पाएं।

Corona virus

बता दें कि भारत में कोरोना के BF.7 वैरिएंट के 4 मामले इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आए थे। एक एनआरआई महिला में संक्रमण पाया गया था। इन चारों मरीजों ने किसी और को बीमार नहीं किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीयों में इम्युनिटी काफी ज्यादा है। साथ ही ज्यादातर लोगों ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कराया है। इस वजह से इस वायरस के नए वैरिएंट BF.7 से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, सरकार ने लोगों से कहा है कि वे कोरोना प्रतिबंधों का पालन करें। मास्क लगाएं, हाथ धोते रहें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।