newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: शिव भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कैलाश दर्शन के लिए अब नहीं पड़ेगी चीन जाने की जरुरत

Uttarakhand: अब शिव भक्तों को कैलाश दर्शन के लिए चीन जाने की जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि पिछले करीब 4 सालों से किसी न किसी कारण से कैलाश मानसरोवर की यात्रा स्थगित हो रही थी।

नई दिल्ली। महादेव के भक्तों के लिए एक खुशखबरी आ गई है। जी हां अब शिव भक्तों को कैलाश दर्शन के लिए चीन जाने की जरुरत नहीं होगी। श्रद्धालु अब उत्तराखंड के लिपुलेख से सीधा कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर पाएंगे। आपको बता दें कि पिछले करीब 4 सालों से किसी न किसी कारण से कैलाश मानसरोवर की यात्रा स्थगित हो रही थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले में चीन की सीमा के करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई से कैलाश के पवित्र पर्वत के दर्शन पूरी तरह से संभव हैं। इसकी सीमा में स्थित नाभीढ़ांग के ठीक ऊपर 2 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी से तिब्बत में मौजूद पवित्र कैलाश पर्वत को आसानी से देख सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि अब तक इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। कुछ दिनों पहले जब कुछ स्थानीय लिपुलेख की पहाड़ी पर पहुंचे तो उन्हें वहां से पवित्र कैलाश पर्वत बेहद ही नजदीक नजर आया।

हालांकि जब इस चीज़ की वास्तविकता को खोजने अधिकारियों की टीम इस जगह पर गई तो उन्हें भी कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन आसानी से हो गए। टीम में शामिल सदस्य और धारचूला के एसडीएम दिवेश शासनी ने कहा कि ओल्ड लिपुपास से पवित्र कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन आसानी से हो रहे हैं।

इस विषय में अब उनकी टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर सरकार को देगी। जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।