newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात के 17वें CM बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई शपथ

Gujarat: भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल (Bhupendra Bhai Patel) सोमवार को गुजरात के नए सीएम बन गए। उन्होंने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे।

नई दिल्ली। अपने समर्थकों के बीच दादा के नाम से मशहूर भूपेंद्र भाई रजनीकांतभाई पटेल (Bhupendra Bhai Patel) सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद वहां कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

बता दें कि शनिवार को विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था। रुपाणी के इस्तीफे के बाद रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज में एक मजबूत प्रभाव रखते हैं। भूपेन्द्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को मात दी थी।