newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टूलकिट को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का बड़ा बयान, कहा- ‘कमलनाथ से इसका कनेक्शन पक्का है!’

Toolkit Case: इसके अलावा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद में एक पत्रकार को आग लगाने की बात कर रहे थे।

नई दिल्ली। कथित कांग्रेसी टूलकिट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टूलटिल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लेकर कहा कि, कुछ दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल के भारतीय संस्करण और सिंगापुर पर नकली बयान सुना। वह (कमलनाथ) इसे इंडियन COVID भी कह रहे हैं। यह एकदम पक्का है कि टूलकिट से कमलनाथ का कनेक्शन है। बता दें कि कल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि देश Corona महामारी की वैश्विक आपदा से जूझ रहा है। ऐसी हालत में कमनाथ जी जैसे वरिष्ठ नेता को देशवासियों को महामारी से बचाने की बात करना चाहिए कि प्रदेश और देश में आग लगाने की? हकीकत में उनकी मूल प्रवृत्ति यही है।

Narottam Mishra

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में हनीट्रैप मामले को लेकर कहा था कि कमलनाथ जी की फितरत है झूठी बयानबाजी करना। मैं कहता हूं यदि उनके पास हनीट्रैप मामले का कोई प्रमाण है, तो वे पेश करें। उन्हें तो सिर्फ जुमले उछालने का शौक है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टूलकिट का जिक्र करते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से जंग लड़ रहा है तो इस समय में भी कांग्रेस अपना राजनीतिक स्वार्थ साध रही है। और भारत को पूरे विश्व में टूलकिट के जरिए अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है। कांग्रेस ने इस फर्जी बताते हुए बीजेपी पर ही आरोप लगाया था।

कमलनाथ का वीडियो हुआ वायरल

इसके अलावा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद में एक पत्रकार को आग लगाने की बात कर रहे थे। इस संबंध में मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “और कितना गिरोगे कमलनाथ .? मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है। वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है?”