newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: गुजराती कवि ने “बिपरजॉय” तूफ़ान के बाद सरकार की तारीफ में लिखी कविता, PM मोदी ने ऐसे दिया जवाब

PM Modi: इस पूरे मामले पर प्रसिद्ध गुजराती कवि और लेखक, तुषार शुक्ला, ने सोशल मीडिया पर सरकार के प्रयासों की प्रशंसा के रूप में एक कविता के माध्यम से अपनी सराहना व्यक्त की। जब शुक्ल की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की तारीफ की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कविता को रीट्वीट किया, इसके साथ ही लिखा, “ऐसी प्रतिक्रियाएं पढ़कर मुझे संतोष का अहसास होता है। यह सुंदर और संवेदनशील अभिव्यक्ति सामर्थ्य को दर्शाती है।

नई दिल्ली। हाल ही में गुजरात में एक भयानक चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” के दौरान अपार नुकसान हुआ। इस तूफान के कारण तटीय क्षेत्रों में फैलाव हुआ इसके साथ ही उत्तरी गुजरात में भारी वर्षा हुई। लेकिन सरकार की कार्रवाई, 24 घंटे की प्रशासनिक तैयारी और केंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की कड़ी मेहनत के कारण राज्य को कुछ हानि तो हुई है, लेकिन खुशकिस्मती ये रही कि किसी भी रूप से किसी भी जीवन की कोई क्षति नहीं हुई है। इसलिए, राज्य के भीतर हर कोई राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तैयारियों को लेकर तारीफ कर रहा है।

tushar shukla

इस पूरे मामले पर प्रसिद्ध गुजराती कवि और लेखक, तुषार शुक्ला, ने सोशल मीडिया पर सरकार के प्रयासों की प्रशंसा के रूप में एक कविता के माध्यम से अपनी सराहना व्यक्त की। जब शुक्ल की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की तारीफ की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कविता को रीट्वीट किया, इसके साथ ही लिखा, “ऐसी प्रतिक्रियाएं पढ़कर मुझे संतोष का अहसास होता है। यह सुंदर और संवेदनशील अभिव्यक्ति सामर्थ्य को दर्शाती है।

तुषार शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की है, जिसमें उन्होंने द्वारका जगत मंदिर, सोमनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तस्वीरों के साथ तूफान से पहले और बाद में सरकार की प्रशंसा की है। इसके अलावा, उन्होंने तंत्र के कार्य की प्रशंसा की है और विनाश से लड़ने वाले समर्थकों को सलामी दी है। इस कविता ने उन लोगों को प्रेरित किया है जो आपातकालीन परिस्थितियों में भी अपनी अद्भुत क्षमता और सामरिक भावनाओं को प्रगट करते हैं।