newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: कुर्सी पर बैठा हुआ था जिम ट्रेनर, तभी अचानक आया हार्ट अटैक और हो गई मौत, CCTV फुटेज हुआ वायरल

Ghaziabad: सोशल मीडिया पर आपने बीते दिनों वायरल हुए वीडियोज देखें होंगे जिनमें कोई डांस करते हुए हार्ट अटैक से मर गया। तो कई जागरण में प्रदर्शन के दौरान…अब एक बार फिर ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां एक 35 साल के जिम ट्रेनर की कुर्सी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

नई दिल्ली। बदलते दौर के साथ ही लोगों के खान-पान, रहन-सहन में भी बदलाव आ गया है। लोग पहले की तरह घर का हेल्दी फूड खाने की बजाय बाहर का अनहेल्दी खाना खाकर खुद को बीमार कर रहे हैं। लोगों में दूसरों से आगे निकलने की इतनी होड़ मची हुई है कि वो खुद को इसकी वजह से बीमार कर लेते हैं। खाने, सोने के समय को तो लोगों ने बिगाड़ा हुआ ही है साथ ही खुद को आगे रखने की कोशिश करते-करते वो खुद तनाव की चपेट में आ जाते हैं। धीरे-धीरे ये सभी चीजें मिलकर लोगों की जान पर संकट बन जाती है। देश में पहले मोटापा जैसे आप बीमारी की तरह हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा था। वैसे ही अब हार्ट अटैक  की घटनाएं आम हो गई है।

ghaziabad

बीते कुछ समय में देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब अचानक आए हार्ट अटैक से लोगों की जान चली गई। चौंकाने और परेशान करने वाली बात तो ये है कि जो लोग हार्ट अटैक की वजह से जान गवा रहे हैं वो ज्यादा उम्र के नहीं थे। अब कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक जैसी बीमारी के चलते अपनी जान गवा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आपने बीते दिनों वायरल हुए वीडियोज देखें होंगे जिनमें कोई डांस करते हुए हार्ट अटैक से मर गया। तो कई जागरण में प्रदर्शन के दौरान…अब एक बार फिर ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां एक 35 साल के जिम ट्रेनर की कुर्सी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला गाजियाबाद का है। यहां 35 साल के आदिल जो कि साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन में जिम ट्रेनर थे। उन्होंने वहीं एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला हुआ था। रविवार, 16 अक्टूबर को वो अपनी दुकान में बैठे हुए थे। उस वक्त आदिल के साथ कुछ लोग और भी मौजूद थे। शाम करीब 7 बजे वो जब कुर्सी पर बैठे होते हैं तभी उन्हें उन्हें अटैक आ जाता है और वो कुर्सी पर ही पीछे की तरफ गिर जाते हैं।

35 साल के जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो कुर्सी पर बैठे हुए थे, अचानक अटैक आया और बैठे-बैठे मौत हो गई। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है। आदिल को ऐसे देखते ही वहां मौजूद लोग लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाते हैं लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी होती है।

ghaziabad..

घटना से सदमे में घर के लोग

आदिल के परिवार वालों का इसपर कहना है कि वो अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते थे। बीते कई दिन से उन्हें बुखार था लेकिन बावजूद वो रोजाना जिम जाया करते थे। उनके इस कम उम्र में चले जाने से परिवार के सभी लोग सदमे में हैं।