newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naxals Killed: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 4 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए, इन पर था 36 लाख का इनाम

Naxals Killed: इनके पास से एक एके-47 रायफल, एक कार्बाइन, दो देसी पिस्टल, नक्सली साहित्य और अन्य कुछ सामान बरामद किया गया। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सली काफी वारदात करते रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले काफी पस्त होंगे।

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में एंटी नक्सल बल को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली में आज सुबह पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। इन पर 36 लाख रुपए का सामूहिक इनाम था। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। इनमें वर्गीस, मगतू, कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश हैं। वर्गीस और मगतू अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव हैं। जबकि, राजू और वेंकटेश प्लाटून के सदस्य बताए जा रहे हैं।

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने मीडिया को बताया कि सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली प्राणहिता नदी को पार कर तेलंगाना से गढ़चिरौली आए हैं। इनका इरादा लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा करना था। नक्सलियों के गढ़चिरौली में प्रवेश की सूचना पर पुलिस की खास इकाई सी-60 और सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम यानी क्यूआरटी के जवानों को इलाके में भेजा गया। जब ये टीमें रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में नक्सलियों की तलाश कर रही थीं, तो उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। एसपी के मुताबिक इसके बाद जवानों ने भी पलटवार करना शुरू किया। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई।

anti naxal operation 3

गढ़चिरौली के एसपी के मुताबिक नक्सलियों की तरफ से फायरिंग थमी। जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें चारों नक्सलियों की लाशें बरामद की गईं। इनके पास से एक एके-47 रायफल, एक कार्बाइन, दो देसी पिस्टल, नक्सली साहित्य और अन्य कुछ सामान बरामद किया गया। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सली काफी वारदात करते रहे हैं। ऐसे में 36 लाख के इनामी चारों नक्सलियों के मारे जाने से सुरक्षाबलों को काफी मदद मिल सकती है। इससे नक्सलियों के हौसले भी नेस्तनाबूद किया जा सकेगा। बीते दिनों ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि मोदी सरकार के अगले कार्यकाल में नक्सलियों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इस बयान के कुछ दिन बाद ही गढ़चिरौली में ये मुठभेड़ हुई है।