newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरात : आपसी मतभेदों के बीच हार्दिक पटेल बने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से लिया गया है। बता दें कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल के खिलाफ कई केस भी चल रहे हैं।

नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस के अंदर काफी समय से सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है, ऐसे में गुजरात में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस ने हार्दिक पटेल पर नया दांव चला है। पार्टी ने गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को नियुक्त किया है, फिलहाल अमित चावड़ा इस वक्त गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से लिया गया है। बता दें कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल के खिलाफ कई केस भी चल रहे हैं।

hardik patel

हार्दिक पटेल की नियुक्ति के अलावा महेंद्र सिंह परमार को आनंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को द्वारका जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं हार्दिक पटेल के राजनीतिक करियर को देखें तो हार्दिक पटेल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।

12 मार्च 2019 को गांधीनगर जिले में हुई एक रैली में खुद राहुल गांधी ने अपनी मौजूदगी में हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल कराया था। इस मौके पर हार्दिक पटेल ने कहा था, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कांग्रेस और राहुल गांधी को क्यों चुना। मैंने राहुल गांधी को चुनाव क्योंकि वह ईमानदार हैं। वह तानाशाह की तरह काम करने में विश्वास नहीं करते।’

Hardik Patel And Rahul Gandhi

बता दें कि हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई, 1993 को गुजराती पटेल परिवार में हुआ था। 31 अक्टूबर 2012 को हार्दिक पटेल, पाटीदारों के युवा संगठन सरदार पटेल ग्रुप (SPG) में शामिल हुए और एक महीने से भी कम समय में अपनी वीरमगाम इकाई के अध्यक्ष बने।