newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: PM मोदी की तारीफ, राहुल गांधी को बताया बेकार, हार्दिक पटेल का दिल तो बदला; लेकिन आगे की राह भी आसान नहीं

गणित साफ है कि घाट-घाट का पानी पीकर अब हार्दिक को बीजेपी में ही अपना भविष्य नजर आ रहा है। जबकि, इसी बीजेपी का विरोध कर उन्होंने पाटीदार आंदोलन के जरिए अपना सियासी सफर शुरू किया था। हालांकि, उनकी आगे की राह आसान नहीं है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने वाले हार्दिक पटेल कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद अब उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ से खास बातचीत में हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में से अपना फेवरेट मोदी को बताया। हार्दिक ने कहा कि देश के पीएम के तौर पर मोदी काफी बड़े काम कर रहे हैं और इस वजह से उनके फेवरेट हैं। हार्दिक ने इस इंटरव्यू में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और गुजरात कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी निशाने पर लिया। हार्दिक ने बीते दिनों कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गुजरात कांग्रेस के नेता सिर्फ राहुल गांधी के चिकन सैंडविच की चिंता करते हैं। इससे ये गणित साफ है कि घाट-घाट का पानी पीकर अब हार्दिक को बीजेपी में ही अपना भविष्य नजर आ रहा है। जबकि, इसी बीजेपी का विरोध कर उन्होंने पाटीदार आंदोलन के जरिए अपना सियासी सफर शुरू किया था। हालांकि, उनकी आगे की राह आसान नहीं है। वजह ये है कि गुजरात में बीजेपी के तमाम पाटीदार नेता हैं। उनके बीच अपनी जगह तलाशने में हार्दिक को दिक्कत हो सकती है।

HARDIK PATEL

अपने इंटरव्यू में हार्दिक ने संकेत दिए कि वो बीजेपी के साथ अब अपनी सियासत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि इस पार्टी में कभी भी परिवारवाद खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में काम करने का मौका नहीं मिला। न ही सुनवाई हुई। राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस में गया, लेकिन वो मेरा बचाव नहीं कर सके। ऐसे व्यक्ति के साथ काम करके क्या फायदा। हार्दिक ने कहा कि इस्तीफे में राहुल गांधी का नाम नहीं लिया और सोनिया गांधी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है।

hardik patel

अपने इंटरव्यू में हार्दिक पटेल ने सियासत की अगली पारी के बारे में खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि वो बीजेपी विधायक बनेंगे या आम आदमी पार्टी AAP का सीएम फेस, तो हार्दिक ने कहा कि वो विधायक बनना पसंद करेंगे। इसकी वजह उन्होंने ये बताई कि विधायक ही सीएम का फेस तय करता है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में से चुनाव के बारे में सवाल पर हार्दिक पटेल का कहना था कि गुजरात की इज्जत के हिसाब से वो बीजेपी को ही चुनेंगे।