newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Patidar Politics: बीजेपी में जाएंगे हार्दिक पटेल? इशारों में कर दिया गुजरात के इस पाटीदार नेता ने खुलासा

हार्दिक ने बताया कि कांग्रेस में रहते वो रोज राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को हालात की जानकारी मैसेज से देते थे, लेकिन कभी उनकी बात नहीं सुनी गई। ऐसे में कांग्रेस को अलविदा कहने के अलावा उनके पास रास्ता नहीं था।

अहमदाबाद। कांग्रेस का कैंप बीते दिनों छोड़ने वाले गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल किस पार्टी में जाने वाले हैं? वो बीजेपी में जाएंगे या आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे? इन सवालों पर पिछले कुछ दिनों से कयासों का दौर जारी है। अब खुद हार्दिक पटेल ने इशारों ही इशारों में बताया है कि वो अपने मुद्दों का हल किस पार्टी में देख रहे हैं। हार्दिक ने बताया कि 10 दिन का और इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस आलाकमान यानी गांधी परिवार पर भी जमकर आरोप लगाए। न्यूज चैनल ‘आजतक’ से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस को बीते 30 साल से गुजरात की सत्ता पर जनता ने नहीं बिठाया। उन्होंने कहा कि मैंने विचारधारा बदली, क्योंकि जनता के हित में ये जरूरी था।

hardik patel and rahul gandhi

हार्दिक ने ये भी कहा कि जनता लगातार बीजेपी को पसंद कर रही है। मेरे मुद्दे सत्ता से ही हल हो सकते हैं, तो लोगों के हित के लिए बीजेपी में जाने में कोई दिक्कत नहीं दिखती। हार्दिक ने बताया कि वो राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित और समाज हित के मुद्दों पर टिके हैं। कांग्रेस इन्हें हल करने में फिट नहीं बैठती है। हार्दिक ने बताया कि कांग्रेस में रहते वो रोज राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को हालात की जानकारी मैसेज से देते थे, लेकिन कभी उनकी बात नहीं सुनी गई। ऐसे में कांग्रेस को अलविदा कहने के अलावा उनके पास रास्ता नहीं था।

बता दें कि हार्दिक के पिता बीजेपी के नेता रहे। वो पाटीदार समुदाय से आते हैं। पाटीदारों को आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक ने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। बाद में वो कांग्रेस में चले गए और वहां कार्यकारी अध्यक्ष थे। काफी दिनों से हार्दिक कांग्रेस से अलग होने के संकेत देने लगे थे। अहमदाबाद में राहुल गांधी ने अपने दौरे में हार्दिक से मुलाकात की थी, लेकिन हार्दिक का कहना था कि उन्हें राहुल ने अपनी बात रखने के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया। फिर उन्होंने दिल्ली में राहुल से वक्त मांगा था। वहां भी उनकी नहीं चली। जिसके बाद हार्दिक ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया।