newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Gangrape : सीएम योगी का बड़ा एक्शन, SP और DSP को किया सस्पेंड

Hathras Gangrape case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बीच हाथरस कांड में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बीच हाथरस कांड में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, थाने के सभी पुलिसकर्मियों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। निलंबित होने वाले अधिकारियों के नाम एसपी विक्रांत वीर, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह हैं। वहीं शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।

Hathras Dalit

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में बीते दिन के पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। जिला व पुलिस प्रशासन की भूमिका के बारे में पूरा ब्योरा मांगा गया है।

हाथरस में चल रहे बवाल के बीच बोले योगी, ऐसा दंड मिलेगा जो उदाहरण होगा

इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।’