newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए CM, PM मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात

Punjab: पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ”चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।”

नई दिल्ली। नवनियुक्त दलित-सिख मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां एक सादे समारोह में अपने दो डिप्टी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपमुख्यमंत्रियों में एक जाट सिख और दूसरा हिंदू समुदाय से है। सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पिछली मंत्रिपरिषद के दोनों मंत्रियों ने उपमुख्यमंत्रियों के पदों के लिए शपथ ली। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी हैं। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चरणजीत सिंह को शुभकामनाएं दीं।

channi..

पीएम मोदी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ”चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।”

चरणजीत चन्नी के सीएम बनने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

चरणजीत चन्नी के सीएम बनने पर राहुल गांधी ने दी बधाई

रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक, चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और निवर्तमान कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभागों को संभाल रहे थे।