newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee : ‘हम जान दे देंगे मगर NRC लागू नहीं होने देंगे.., ईद के मौके पर ममता ने फिर चली सियासी चाल

Mamata Banerjee : जब AIMIM चीफ ओवैसी और केंद्र सरकार को लेकर ममता बनर्जी हमलावर हुई उस समय वो कोलकाता में ईद के मौके पर नमाज के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित कर रही थी इस दौरान ममता ने कहा, ‘हम बंगाल में शांति स्थापित करने का प्रयास करते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं। जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं उन्हें मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं, परन्तु में इस बात को स्वीकार नहीं कर सकती कि देश को इन लोगों को बाँटने दूं।”

कोलकाता। एक तरफ आज (22 अप्रैल) पूरे देश में मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद मनाई जा रही है। तो दूसरी तरफ ईद की आड़ में ममता बनर्जी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक मुसलमानों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सियासी बयानबाजी भी जमकर की। मुसलमानों के बीच कलकत्ता में खड़े होकर ममता ने AIMIM को गद्दार पार्टी करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का एजेंट भी कहा।

आपको बता दें कि जब AIMIM चीफ ओवैसी और केंद्र सरकार को लेकर ममता बनर्जी हमलावर हुई उस समय वो कोलकाता में ईद के मौके पर नमाज के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित कर रही थी, वहीं NRC के बारे में बात करते हुए ममता ने कहा कि हम जान दे देंगे मगर इसको लागू नहीं होने देंगे। इस दौरान ममता ने कहा, ‘हम बंगाल में शांति स्थापित करने का प्रयास करते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं। जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं उन्हें मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं, परन्तु में इस बात को स्वीकार नहीं कर सकती कि देश को इन लोगों को बाँटने दूं।”

 

गौर करने वाली बात ये है कि ओवैसी पर निशाना साधते हुए ममता ने उनका स्पष्ट तौर पर नाम नहीं लिया, बस बातों ही बातों में उन्होंने ओवैसी पर जोरदार तंज कसे। ममता ने कहा,,”मैं यहां मौजूद सभी लोगों से बस यही अपील करती हूं कि आप लोग हर हाल में शांति बनाए रखें, किसी की भी सुनने की आपको कोई आवश्यकता नहीं है, इस देश में एक गद्दार पार्टी भी मौजूद है, जिससे लड़ाई करना मेरा एक मुख्य मकसद भी है। में झुकने के लिए तैयार नहीं हूं। चाहे मेरे खिलाफ कितनी भी एजेंसियां वो लगा लें। इसके साथ ही मंच से खड़े होकर ममता बनर्जी ने ओवैसी को बीजेपी का एजेंट करार दिया। ओवैसी के बारे में सियासी बयान देते हुए ममता ने ये भी कहा कि कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आपसे वादा है। चुनाव में एक साल बाकी है। देखेंगे कि कौन जीतता है और किसके नसीब में हार आती है।