newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: बधाई हो देशवासियों…अब हम दोहरी ताकत से देंगे कोरोना को मात, मिली दो और वैक्सीन को हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मंडाविया ने कोरोना की तीनों की वैक्सीन को मंजूरी मिलने की जानकारी ट्वीट कर दी है, जो अभ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस बात को लेकर खुश है कि अब कोरोना से दोहरी ताकत से लड़ पाएगे।

नई दिल्ली। बधाई हो देशावियों..जिस तरह पिछले कुछ दिनों से कोरोना के ओमीक्रॉन का वैरिएंट कहर बरपाने पर अमादा हो चुका है, उसके मद्देनजर हमारे चिकित्सकों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जी हां….वो इसलिए….क्योंकि…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ जंग को धार देने के लिए  दो वैक्सीन और एक एंटी वायरल को मंजूरी दे दी है। वो भी एक ही दिन में। यह हम सभी के लिए हर्ष की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की दो वैक्सीन और एक एंटी वायरल को मंजूरी देने की जानकारी ट्वीट कर दी है, जो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस बात को लेकर खुश है कि अब कोरोना से दोहरी ताकत से लड़ा जाएगा।

इन दो वैक्सीन को मिली मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना की दो वैक्सीन, जिसमें  CORBEVAX वैक्सीन, कोवोवैक्स वैक्सीन और एक एंटी-वायरल दवा मोलनुपिराविर को मंजूरी दे दी गई है। इसे बहुत जल्द ही व्यवहारिक तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। इससे पहले भी कई वैक्सीन को मंजूरी दी गई है जिसका व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, आगामी 1 जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई यह पहल आने वाले दिनों में काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

Corona Vaccine

इसके अलावा कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में वैक्सीनेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए कहा था कि आगामी माह जनवरी से 60 साल के बुजुर्ग व स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा, ताकि ये सभी कोरोना के कहर को मात दे सकें।