newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा में हंगामा, उपद्रवियों ने गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़

पुलिसकर्मी सहित कई लोग हुए घायल. घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए कराया गया भर्ती.राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच आज शाम होते-होते जमकर हंगामा हुआ।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है। गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि इस हंगामे की जद में आकर कई लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में चिकित्सक उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है। बता दें कि आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है, लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली से यह सनसनीखेज खबर सामने आई है। उधर, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव करने से उपद्रवियों ने गुरेज नहीं किया। पुलिसकर्मियों को इन लोगों ने अपनी कहर का शिकार बनाया। इस हंगामे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी हालातों की समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं। एहतियात बरतते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से अतरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के निर्देश दे दिए हैं।

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तो तीन राउंड गोली चलाई गई थी। इस गोली की जद में आकर एक पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हो गए। उधर, सभी को चिकित्सक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं, इस हमले के संदर्भ में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस हमले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमित शाह ने शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर दिल्ली कमीश्नर से बात की है।

उधर, जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने इस संदर्भ में उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी वार्ता की है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।

उधर, दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने  जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा कि, ‘एनडब्ल्यू जिले में आज की घटना में स्थिति नियंत्रण में है। जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से मौके पर सीआरपीएफ की चार कंपनियों को तैनात किया गया पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है छतों के ऊपर से भारी मात्रा में बोरों में पत्थर भी बरामद किए गए हैं। जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह सुनियोजित हमला था। लेकिन अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल, सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। उधर, जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद शाहीन बाग में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों समेत अन्य सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।