newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Love Jihad: पुरोला महापंचायत को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, उत्तरकाशी की सीमाएं सील, ड्रोन से निगरानी

Uttarkashi Love Jihad: इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिलने लगा था। यहां तक की मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर उन्हें 15 जून तक दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। पोस्टर में ये भी कहा गया था कि अगर 15 जून तक दुकानें खाली नहीं हुई तो उन्हें इसका परिणाम झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

नई दिल्ली। उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग के कथित अपहरण मामले के बाद से ही विवाद गर्माया हुआ है। यहां नाबालिग के अपहरण की कथित कोशिश मामले के बाद से ही हिन्दू और मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच सांप्रदायिक उन्माद भड़का हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिलने लगा था। यहां तक की मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर उन्हें 15 जून तक दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। पोस्टर में ये भी कहा गया था कि अगर 15 जून तक दुकानें खाली नहीं हुई तो उन्हें इसका परिणाम झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

Uttarkashi Love Jihad

इस विवाद के बाद 15 जून को उत्तराखंड के पुरोला में 15 जून हिंदू संगठनों की महापंचायत होने वाली थी जो अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गई। गुरुवार को होने वाली इसी महापंचायत को रोकने के लिए एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की याचिका को वकील शारुख आलम ने बुधवार दोपहर बाद हाईकोर्ट में मेंशन किया था। सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई से इनकार के बाद इस याचिका को हाईकोर्ट में दायर किया गया था। अब आज इसपर सुनवाई होनी है।

Uttarkashi Love Jihad

आपको बता दें कि 15 जून को ही उत्तरकाशी के पुरोला में हिंदू संगठनों की महापंचायत होनी थी। भले ही हिंदू महापंचायत पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है लेकिन गर्माए माहौल को देखते हुए इलाके में धारा 144 भी लागू है। जिले की सीमाओं को भी सील किया गया है। यहां तक की यमुना घाटी को भी आज बंद रखा गया है।

Uttarkashi Love Jihad

पुरोला में 300 के करीब जवानों को तैनात किया गया है साथ ही गश्त को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा 15 जून को ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने पुरोला में फ्लैग मार्च कर भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।