newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Name Change: अब यूपी में अखिलेश यादव के इस गढ़ का नाम भी बदलने की तैयारी, CM योगी ने दिए संकेत

योगी सरकार के पहले दौर में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था। इसके अलावा कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे। झांसी को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन और मुगलसराय स्टेशन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का नाम योगी सरकार के दौर में ही दिया गया था।

आजमगढ़। यूपी के पूर्वांचल में स्थित आजमगढ़ का नाम बदलने पर क्या सीएम योगी आदित्यनाथ विचार कर रहे हैं? ये सवाल कल से चर्चा में है। इसकी वजह योगी का आजमगढ़ की जनसभा में दिया गया भाषण है। योगी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते रविवार को दो जनसभाएं की थीं। इन जनसभाओं में योगी ने आजमगढ़ का नया नाम लिया था। योगी ने अपनी जनसभाओं में कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ को चुनाव जिताकर ‘आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ करने का लोगों के पास सुनहरा अवसर है।’ बता दें कि पिछले कार्यकाल के दौरान योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किया था। इसके अलावा झांसी और मिर्जापुर स्टेशन के नाम बदले गए थे।

योगी ने अपनी जनसभा में समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर भी जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि सपा ने आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बना दिया। उन्होंने कहा कि यूपी को आजमगढ़ ने दो सीएम दिए। इन दोनों ने यूपी के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम लिए बगैर योगी ने कहा कि जिस दूसरे सीएम को आजमगढ़ ने मौका दिया, वो भी यहां से आतंक का साम्राज्य कम नहीं कर सका। दरअसल, आजमगढ़ से कई बार आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं। योगी का इशारा इसी तरफ था।

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की बात करें, तो यहां से बीजेपी ने लोकगायक निरहुआ को मैदान में एक बार फिर उतारा है। वहीं, सपा से धर्मेंद्र यादव और बीएसपी से गुड्डू जमाली किस्मत आजमा रहे हैं। आजमगढ़ संसदीय सीट लगातार 5 बार से सपा के कब्जे में है। 2019 में इस सीट से अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव में करहल सीट जीतने के बाद उन्होंने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था।

cm yogi 123