newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hemkund Sahib: इस वर्ष 10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरम्भ हो जायेगी। गत वर्ष यात्रा कोविड के कारण बाधित रही थी, अतः इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय ट्रस्ट द्वारा लिया गया है।

नई दिल्ली। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा लिया गया निर्णय। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने भेंट की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया गया है।

Hemkund Sahib

इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरम्भ हो जायेगी। गत वर्ष यात्रा कोविड के कारण बाधित रही थी, अतः इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय ट्रस्ट द्वारा लिया गया है।

कुछ दिन पहले तक सफेद बर्फ की चादर में लिपटा था हेमकुंड साहिब, गुरुद्वारा भी था ढका

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब ही बना हुआ था। हेमकुंड साहिब में पिछले दिनों तक चार फीट बर्फ जमी हुई थी। गुरुद्वारा, सरोवर और आस- पास का क्षेत्र पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ था। हालांकि पिछले साल तक इन दिनों यहां 20 फीट से अधिक तक बर्फ जमी रहती थी। लेकिन इस बार बर्फ बेहद कम दिखी। वहीं पैदल रास्तों में हिमखंड भी काफी कम दिखी।

Hemkund Sahib

हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट का कहना था कि पिछले साल पहले अधिक बर्फ और बाद में कोरोना के कारण यात्रा केवल एक ही महीना चल पाई थी। लेकिन इस साल बर्फ कम है जिस कारण यात्रा की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी। तब कहा गया था कि जल्द ही कपाट खुलने की तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी।

Hemkund Sahib

हेमकुंड साहिब के कपाट हर वर्ष मई माह में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं और यहां तब बर्फ भी अधिक रहती है। 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में पिछले साल की तुलना में इस साल बर्फ बेहद कम दिख रही थी।