newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में ‘प्रॉपर्टी’ और ‘महिला’ का एंगल, कॉल डिटेल से होगा बड़ा खुलासा

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश अब अवैध संबंधों व सम्पत्ति के लेनदेन की ओर बढ़ने लगी है। पुलिस ने गोरखपुर से प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन और रायबरेली के बछरावां से एक को कस्टडी में लिया है। पुलिस ने रणजीत बच्चन की पत्नी कालिंदी शर्मा से लंबी पूछताछ की।

नई दिल्ली। लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या का मामला राज। गहराता जा रहा है। पुलिस इस मामले में अब प्रॉपर्टी एंगल और साथ में महिला के एंगल की भी तफ्तीश कर रही है। विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश अब अवैध संबंधों व सम्पत्ति के लेनदेन की ओर बढ़ने लगी है। पुलिस ने गोरखपुर से प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन और रायबरेली के बछरावां से एक को कस्टडी में लिया है। पुलिस ने रणजीत बच्चन की पत्नी कालिंदी शर्मा से लंबी पूछताछ की।

Ranjit bachchan new

रणजीत बच्चन की रविवार सुबह 6 बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले के खुलासे के लिए राजधानी की 8 टीमों के अलावा गोरखपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी है। एसटीएफ की एक टीम भी लगाई गई है। इस बीच कॉल डिटेल की छानबीन भी की जा रही है।

Ranjeet Bachchan

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में 89 लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई। इसमें 17 लोगों के मोबाइल को पुलिस ने डायवर्जन पर ले रखा है। इन मोबाइल नंबरों को सुना जा रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज में मिले शख्स की कद-काठी से मिलते जुलते लोगो को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है।