newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में श्रीकृष्ण और सुदामा का उड़ाया माखौल, शराब के नशे में धुत दिखाया, बवाल मचा तो मांगी माफी

Delhi Maulana Azad Medical College Dispute: वायरल मीडियो में देखा जा सकता है कि मंच में मशहूर गाना ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो’ बजता है और सुदामा की एंट्री होती है। लेकिन इसमें भगवान श्रीकृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा को शराब के नशे में धुत दिखाया गया है और वो लड़खड़ाते हुए चल रहा है। इस वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाते है और नाटक का मजा लेते है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हिंदू देवी-देवताओं का लगातार अपमान करने का मामला सामने आया है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू भगवान का अपमान किया था। इसमें वो ब्रह्मा, विष्णु ,महेश को कभी ईश्वर नहीं मानने और ना ही कभी उनकी पूजा करने की बात कहते हुए दिखाई दिए थे। इसी बीच राजधानी दिल्ली के मशहूर मौलाना आजाद मेडिकल कालेज (एमएएमसी) में भगवान श्रीकृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा का अपमान का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मौलाना आजाद मेडिकल कालेज (एमएएमसी) के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने कालेज के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान एक नाटक मंचन में सुदामा के किरदार को शराब पीते हुए दिखाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो में सुदमा का अपमान करने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

वायरल मीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर मशहूर गाना ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो’ बजता है और सुदामा की एंट्री होती है। लेकिन इसमें भगवान श्रीकृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा को शराब के नशे में धुत दिखाया गया है और वो लड़खड़ाते हुए चल रहा है। वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाते है और नाटक का मजा लेते है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज विवादों में घिर गया है और विवाद बढ़ने पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने माफी भी मांग ली है।

इसके साथ ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहत नाटक का मंचन करने वाली सांस्कृतिक संस्था को भी कालेज में प्रतिबंधित लगा दिया है। इसके साथ ही आगे से वह कालेज में आयोजित होने वाले किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 27 सितंबर को वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ये वायरल वीडियो उसी दौरान का है। वहीं फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल से भी वीडियो साझा किया है और सुदामा अपने करने वाले छात्रों, टीचर और प्रिंसिपल को सस्पेंड करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का फूटा गुस्सा-

उधर सुदामा का अपमान करने पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स कॉलेज के इस वीडियो को देखकर भड़क गए है और शर्मनाक भी बता रहे है।

विकास नाम के यूजर ने लिखा, ”पहले मजाक उड़ाओ और फिर बेशर्मों की तरह माफी मांग लो !..यही है तेरा सैकुलरिज्म, कला-प्रदर्शन ही करना है तो जाओ उर्दूवुड में भर्ती हो जाओ।”

कई यूजर्स ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। साथ ही दिल्ली पुलिस से छात्रों, स्टॉफ और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ललित राजपुरोहित नाम के यूजर ने मामले में गृह मंत्री अमित शाह से सख्त एक्शन लेने की मांग कर डाली।

अभिनव नाम के यूजर ने लिखा, मौलाना कॉलेज दिल्ली, को एक ऐसा हास्य सम्मेलन इस्लाम या मदरसे के ऊपर भी करके दिखाना चाहिए। इसके साथ कई यूजर्स ये भी सवाल उठा रहे है कि आखिर हिंदुओं की भावनाओं के साथ ही खिलवाड़ क्यों किया जाता है। दूसरे धर्मों का मजाक क्यों नहीं मजाक बनाया जाता है।