newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20 Summit in Delhi: 8 से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में छुट्टी का ऐलान, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

G-20 Summit in Delhi: सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं नई दिल्ली में ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसके बारे में चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। G-20 शिखर सम्मलेन को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस संबंध में एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर व शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 9, 10 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। जिन दफ्तरों में शनिवार के दिन छुट्टी नहीं होती है उन दफ्तरों में भी 9 सितंबर शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया गया है।

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट होने जा रहा है। इस बार भारत ही जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस कार्यक्रम में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भी इसमें भाग लेने की संभावना है। इन सब की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं नई दिल्ली में ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसके बारे में चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने देश की राजधानी में तीन दिन के सार्वजानिक अवकाश की मंजूरी दे दी है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी ऑफिस, संस्थान, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली जिले में स्थित सभी तरह के बैंक भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें, व्यवसाय भी बंद रहेंगे।

किस पर रहेगा प्रतिबंध

  • भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
  • सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी।
  • नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक पाबंदी रहेगी।
  • इस जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले खान मार्केट, जनपथ, कनॉट प्लेस व बंगाली मार्केट समेत सभी तरह के निजी व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व माल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
  • किसी भी सार्वजनिक वाहन या भारी वाहन को मथुरा रोड, भैरो रोड, पुराना किला रोड व प्रगति मैदान सुरंग में जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, सरकारी और गैर सरकारी संगठन बंद रहेंगे।
  • निजी ऑफिस और सरकारी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।