newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: आज यूपी के दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, जानिए कहां है उनका कौन सा कार्यक्रम

Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर आज यूपी आ रहे हैं। वह लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर भी जाएंगे। मिर्जापुर में वह चुनावी शंखनाद करते हुए एक जनसभा भी करेंगे।

लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर आज यूपी आ रहे हैं। वह लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर भी जाएंगे। मिर्जापुर में वह चुनावी शंखनाद करते हुए एक जनसभा भी करेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह शाह की पहली जनसभा होगी। लखनऊ में अमित शाह सरोजनीनगर इलाके में 50 एकड़ जमीन पर बनने वाले यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे।

यह इंस्टीट्यूट अपराध की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने वाला आधुनिक तकनीकी से लैस केंद्र होगा। इस केंद्र के शुरू होने पर हर तरह के अपराध की जांच हो सकेगी। इंस्टीट्यूट की खास बात यहां बनने वाला सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर डीएनए होगा।

गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी NFSU के सहयोग से 5 एकड़ जमीन पर यह सेंटर बनेगा। इस सेंटर के बनने से जिन अपराधों में डीएनए प्रोफाइलिंग या डीएनए मैचिंग की जरूरत होगी, वह किया जा सकेगा। बता दें कि हत्या जैसे मामलों में कई बार डीएनए मैचिंग और प्रोफाइलिंग का सहारा लेना पड़ता है।

फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट बन जाने से युवाओं को इसकी शिक्षा और रोजगार के मौके भी मिलेंगे। इसके अलावा यहां साइंस और आईटी के छात्र भी कई तरह के कोर्स कर सकेंगे। जहां देश के अच्छे विशेषज्ञ टीचर उन्हें फॉरेंसिक साइंस के बारे में जानकारी देंगे।

लखनऊ के अलावा गृहमंत्री आज ही मिर्जापुर के अलावा वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। वाराणसी में अपने आधे घंटे के कार्यक्रम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के बाद कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले शाह और योगी लखनऊ से दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे मिर्जापुर के देवरी पहुंचेंगे। यहां मां विंध्यवासिनी की पूजा के बाद विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण करेंगे। अमित शाह यहां के महुअरिया के जीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।