newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर PM मोदी को लेकर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?

Kashi Vishwanath Corridor: अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक व धर्म ध्वज रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने का अभिनव कार्य किया है। आज का दिन हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का दिन है।

नई दिल्ली। 13 दिसंबर 2021, सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सासंद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को देश को समर्पित कर दिया। ये प्रधानमंत्री मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। अब काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देखते बन रही है। काशी पहुंचे पीएम मोदी ने काल भैरव का दर्शन किया। इसके बाद वे गंगा स्नान के लिए फिर बाबा का दर्शन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उन लोगों पर फूल बरसाया जो लोग इस धाम को बनाने में लगे हुए थे। फिर पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन कर वहां लोगों को संबोधित किया। हालांकि इन सबके बीच सवाल ये उठता है कि इस भव्य कार्यक्रम पर देश के गृह मंत्री और पीएम मोदी के करीबी अमित शाह ने क्या कहा?

pm modi

दरअसल काशी विश्वनाथ धाम को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही हैं। कुछ लोग इस धाम के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं तो कुछ लोग तो इस प्रोजेक्ट को ही अपना बताने में लगे हैं लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी बयान अब इस धाम को लेकर आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सदियों से सनातन संस्कृति का देदीप्यमान प्रतीक रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी अद्वितीय धर्म परायणता को पुनः चरितार्थ करते हुए #KashiVishwanathDham के भव्य स्वरुप का लोकार्पण कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

इतना ही नहीं एक और ट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक व धर्म ध्वज रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने का अभिनव कार्य किया है। आज का दिन हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का दिन है। ससे विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक माँ गंगा के दर्शन कर सीधे बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे व उन्हें #KashiVishwanathDham की दिव्यता व भव्यता की गौरवमयी अनुभूति भी होगी। मैं सभी देशवासियों की ओर से @narendramodi जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

यहां आपको बता दें कि वाराणसी में सोमवार शाम को ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ उस समय जीवंत हो उठा, जब ‘दीपोत्सव’ – जिसे शिव दिवाली कहा जाता है – ने घाटों को जगमग कर दिया। इस दौरान गंगा किनारे फूलों की मनमोहक खुशबू फैली हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने क्रूज जहाज से दशाश्वमेध घाट पर ‘गंगा आरती’ देखी। गंगा आरती में प्रधानमंत्री को देखने के लिए घाटों पर अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।