newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रकों को न रोकें, मजदूरों को काम करने दें, वरना जरूरी चीजों की किल्लत हो जाएगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए निर्देश

ट्रक में एक ड्राइवर और उसके साथ में एक आदमी और बैठ सकता है। जरूरी सामग्री लेने की खातिर जा रहे खाली ट्रकों को भी नही रोका जाएगा। स्थानीय प्रशासन ट्रक ड्राइवरों को उनके घरों से काम की जगहों तक आने जाने दे।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देशों व स्पष्टीकरण का पालन नही किया जा रहा है। कुछ राज्यो में जरूरी और गैर जरूरी सामग्री को ले जा रहे ट्रकों को रोका जा रहा है। उनके उनके मूवमेंट के लिए जरूरी पास नही दिए जा रहे हैं।

Ajay bhalla

चिट्ठी में लिखा है कि, एक राज्य के जारी किए गए पास को दूसरे राज्य की ओर से नही मंजूर किया जा रहा है। कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस की सेवाओं को चालू नही किया जा रहा है। ऐसी सूरत में जरूरी वस्तुओं की किल्लत हो जाने की आशंका है। इन हालातों में गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को फिर से निर्देश जारी किए गए हैं।

truck

इनमें लिखा है कि जरूरी और गैर जरूरी सामग्री लेकर जा रहे किसी भी ट्रक को रोका नही जाएगा जब तक कि उसके ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस हो। ट्रक में एक ड्राइवर और उसके साथ में एक आदमी और बैठ सकता है। जरूरी सामग्री लेने की खातिर जा रहे खाली ट्रकों को भी नही रोका जाएगा। स्थानीय प्रशासन ट्रक ड्राइवरों को उनके घरों से काम की जगहों तक आने जाने दे।

Workers majdoor

इसी तरह मजदूरों को भी काम पर जाने दिया जाए। रेलवे, एयरपोर्ट, सीपोर्ट और कस्टम को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टाफ और अनुबंधित श्रमिकों के लिए पास जारी करें। जो मजदूर ऐसे उत्पादन में लगे हैं, जिसकी इजाजत दी गई है, उनके पास की खातिर कंपनियों की ओर से दिए गए ऑथराइजेशन का पूरा सम्मान किया जाए। आटा दाल जैसी खाने पीने की सामग्री पैदा करने में लगे छोटे और मंझोले उद्योगों को काम करने दिया जाए। इसी तरह गोदामों का कामकाज भी न रोका जाए। ये निर्देश हाटस्पॉट को छोड़कर देश के सभी हिस्सों के लिए लागू होंगे। इस सिलसिले में सभी जिलों को सूचना दे दी जाए।