newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vocal For Local: दीवाली में मोदी सरकार की कल्याणाकरी नीतियों से कैसे ‘हर घर है रौशन’, PM ने भी शेयर किया वीडियो

Vocal For Local: पीएम मोदी ने MYGovIndia के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इसमें दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी बोल रहे है कि अधूरी लगती है दीवाली खुशियों के बिना तोहफों के बिना..मगर अब ऐसा नहीं है.. कोई दीया जला रहा है पक्के मकानों में..कोई धुए से आजादी पाकर गैस पर मिठाई बनाने लगा है..सम्मान की रकम एक सहारा बनकर अपने खाते में क्रेडिट हो गई…और उधर मदद की मुद्रा से किसी ने अपने कारोबार का श्रीगणेश किया.

नई दिल्ली। देशभर में आज धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ खरीददारी के लिए मार्केट पहुंच रही है। दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने की अपील कर रहे हैं। वो लोगों से इस दिवाली पर घर की सजावट का सामान लोकल चीजों को ही खरीदने की बात कर रहे है। जिसका परिणाम भी लगातार अच्छा देखने को मिल रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केंद्र सरकार की कल्याणाकरी नीतियां प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना समेत कई योजनाओं का जिक्र किया गया है। वीडियो में दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी है जो कि बता रहे है कि कैसे केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर घर रौशन हो रहा है।

पीएम मोदी ने लिखा,”मुझे बहुत संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है।” पीएम मोदी ने MYGovIndia के ट्वीट को रिट्वीट किया है। वीडियो का शीर्षक दिया गया है ”हर योजना है उपहार, देश मना रहा है त्योहार।” इसमें दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी बोल रहे है कि अधूरी लगती है दीवाली खुशियों के बिना तोहफों के बिना..मगर अब ऐसा नहीं है.. कोई दीया जला रहा है पक्के मकानों में..कोई धुए से आजादी पाकर गैस पर मिठाई बनाने लगा है..सम्मान की रकम एक सहारा बनकर अपने खाते में क्रेडिट हो गई…और उधर मदद की मुद्रा से किसी ने अपने कारोबार का श्री गणेश किया..कही किसी जरूरतमंद को मुफ्त इलाज का वरदान मिल गया.. तो खुशियों का शगुन एक टच पर सीधे अकांउट में पहुंच गया.. किसी एक आइडिया से कईयों का फ्यूचर जगमगाने लगा..”

आगे एक्टर ने बताया कि,” यही तो है दिवाली, हर दिन दिवाली मना रहा है अपना देश.. पिछले कई सालों से अलग-अलग योजनाओं के तहत कोई मुफ्त घर, मुफ्त इलाज, मुफ्त गैस कोई लोन का उपहार पाकर. इस दिवाली ये कामना करते है ये खुशियां, ये दिवाली यूं ही बनी रहे।”

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए स्टार प्लस के टीवी सीरियल का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो रुपाली गांगुली (अनुपमा) और सीरियल में उनके पति का का किरदार निभा रहे अनुज लोगों से इस दिवाली Vocal For Local प्रोडेक्ट को बढ़ावा देने की अपील कर रहे है।