newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Wins UP: यूपी में BJP को मिलने वाली सीटों की संख्या में गड़बड़ाए सभी एक्जिट पोल, जीत की भविष्यवाणी हुई सच

BJP Wins UP: अब जरा देख लेते हैं कि न्यूज चैनलों ने यूपी के एक्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें दी थीं। एबीपी-सी वोटर के पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 228 से 244, सपा गठबंधन को 132 से 148, बीएसपी को 13 से 21 और कांग्रेस को 4 से 8 सीट मिलने की बात कही गई थी।

लखनऊ। यूपी में 7 दौर के मतदान के बाद चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। इन नतीजों के मुताबिक सूबे में इस बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है। ऐसे में ये सवाल भी उठता है कि 7 मार्च को 7वें और अंतिम दौर के मतदान के बाद टीवी चैनलों ने जो एक्जिट पोल दिखाए, वे कितने सटीक बैठे। ये सवाल इसलिए भी अहम है, क्योंकि कई बार एक्जिट पोल के नतीजों से उलट चुनाव के असली नतीजे रहे हैं। पिछली बार पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक्त भी एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए थे। अब आप खुद एक्जिट पोल के इन आंकड़ों पर गौर कीजिए। कुल मिलाकर यूपी के बारे में एक्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि वे सीटों की संख्या में भले ही चूक गए हों, लेकिन बीजेपी की जीत की जो भविष्याणी उन्होंने की थी, वो सही होने जा रही है।

cm yogi and akhilesh yadav

अब जरा देख लेते हैं कि न्यूज चैनलों ने यूपी के एक्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें दी थीं। एबीपी-सी वोटर के पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 228 से 244, सपा गठबंधन को 132 से 148, बीएसपी को 13 से 21 और कांग्रेस को 4 से 8 सीट मिलने की बात कही गई थी। वहीं, इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 288 से 326, सपा गठबंधन को 71 से 101, बीएसपी को 3 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीट दी गई थी। टाइम्स नाउ-वीटो के एक्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें मिलने की बात कही गई थी। सपा गठबंधन को इस एक्जिट पोल में 151, बीएसपी को 14 और कांग्रेस को 9 सीट मिलने की बात कही गई थी।

yogi , akhilesh, mayawati and priyanka

यूपी के बारे में अन्य एक्जिट पोल की बात करें, तो टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 211 से 225, सपा गठबंधन को 146 से 160, बीएसपी को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। जबकि, न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को 294 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई थी। वहीं, सपा गठबंधन को इस एक्जिट पोल ने 105, बीएसपी को 2 और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई थी।