newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में कितना समय लगेगा?, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Gyanvapi Masjid: कोर्ट ने कथित शिवलिंग को छोड़कर मस्जिद के पूरे एरिया का सर्वे करने की मंजूरी दे दी। इसके अलावा कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना क्षति के सर्वे कराए जाए ,ताकि असल सच्चाई सामने आ सकें।

नई दिल्ली। वाराणसी की अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आज ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने की मंजूरी दे दी। अब सर्वे के बाद ही साफ हो पाएगा कि ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद? हालांकि, बीते दिनों सर्वे में एक वजू पाया गया, जिसे हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग बताया था, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने फव्वारा बताया था। अब इस कथित शिवलिंग को सील कर दिया गया है। वहीं, अब शेष मस्जिद का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा हिंदू पक्ष के वकील ने विष्णु कुमार जैन ने कहा कि मस्जिद का सर्वे में 3 से 6 माह का समय लग सकता है।

कोर्ट ने कथित शिवलिंग को छोड़कर मस्जिद के पूरे एरिया का सर्वे करने की मंजूरी दे दी। इसके अलावा कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना क्षति के सर्वे कराए जाए ,ताकि असल सच्चाई सामने आ सकें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन चरणों में यह सर्वे होगा। सबसे पहले एएसआई अधिकारी मस्जिद पहुंचकर पूरे परिसर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही असल सच्चाई सामने आ पाएगी। हालांकि, सर्वे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिवक्ता ने इनकार कर दिया है।

बता दें कि बीते 14 जुलाई को भी इस मामले में सुनवाई पूरी हुई थी। तब मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया था कि अगर अगर मस्जिद का सर्वे किया गया, तो इससे मस्जिद को क्षति पहुंच सकती है। लेकिन, आज कोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी क्षति के मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण किया जाए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कोर्ट का इस मामले में क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।