newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से लड़ने में मददगार दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का भारत के पास है बड़ा स्टॉक

फार्मा सेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का पर्याप्त स्टॉक है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की तादाद में इजाफा होता जा रहा है। हर देश की सरकार अपने नागरिकों को बचाने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूरी जो दवाइयां हैं वो पहुंच सकें।

coronavirus

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावशाली पाए जाने के बाद दुनिया में इसकी मांग बढ़ गई है। अमेरिका सहित दुनिया के कई देश भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मांग रहे हैं। मंगलवार को भारत ने इसके निर्यात से रोक हटा ली है।

गौरतलब है कि भारत की जो फार्मासिटिकल कंपनीज है वह बड़ी तादाद में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन प्रोड्यूस कर सकती हैं। इस बीच फार्मा सेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का पर्याप्त स्टॉक है। साथ ही दवा कंपनियों देश और दुनिया की मांग के मुताबिक उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं।

कोरोनावायरस से निपटने में भारत अमेरिका की मदद करने के लिए एकदम प्रतिबद्ध है। भारत ने मंगलवार को मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर जो आंशिक बैन लगाया था वह हटा दिया है।

Modi 3 April two

बता दें इस दवा का कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों पर अच्छा प्रभाव होने की बात अमेरिका से सामने आई थी। जिसके बाद 25 मार्च को भारत सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी।

इस दवा के बारे में बताते हुए इंडियन फार्मास्यूटिकल अलायंस आईपीए के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा कि भारत दुनिया में इस दवा के कुल खपत का 70 फ़ीसदी उत्पादन करता है और इसके सबसे बड़ी उत्पादक कंपनियों में जाइडस काडिला और आईपीसीए जैसी कंपनियां हैं।