newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi:‘मैं RSS और BJP को गुरु मानता हूं’, राहुल के इस बयान पर CM हिमंता का तंज, कहा- आइए फिर नागपुर..

Rahul Gandhi: हिमंता का बयान अभी खासा सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के विरोध में सियासी माहौल बनाने की दिशा में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। अब तक इस यात्रा के दौरान वे कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। अब तक राहुल इस यात्रा के तहत कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। बीते दिनों दिल्ली में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि मैंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का फैसला किया है। इस बीच कांग्रेस नेता ने मुख्तलिफ मुद्दे को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया था।

Rahul Gandhi

वहीं, आज राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस के बारे में कहा कि मैं इन दोनों को ही अपना गुरु मानता हूं। मैंने इन दोनों से बहुत कुछ सीखा है। आज दिन भर राहुल का यह बयान खासा सुर्खियों में रहा, लेकिन सूरज ढलने के बाद असम के मुख्यमत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने राहुल के उक्त बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी या आरएसएस को नहीं, बल्कि भारत मां को गुरु मानना चाहिए। इसके साथ ही हिमंता ने यह भी कहा कि अब अगर राहुल गांधी बीजेपी और आएसएस को अपना गुरु मानते ही हैं, तो आइए नागपुर में और राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष गुरु दक्षिणा चढ़ाते जाइए।

himanta-biswa-sarma

बता दें कि हिमंता का बयान अभी खासा सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के विरोध में सियासी माहौल बनाने की दिशा में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। अब तक इस यात्रा के दौरान वे कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह यात्रा आगामी चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के लिए हितकारी साबित हो सकती है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राहुल की यह यात्रा कितनी कारगर साबित होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम