newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 से निपटने के लिए योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से ICMR खुश, जमकर की प्रशंसा

बलराम भार्गव ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरूआत में मात्र एक लेबोरिटी थी, जो आज बढ़कर 33 हो गई हैं, जिनको आईसीएमआर की देखरेख में संचालित किया जा रहा है।

लखनऊ। कोरोना से छिड़ी जंग के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरीके से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कदम उठाया है उसको लेकर अब हर तरफ तारीफ हो रही है। बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की है।

yogi workers

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड-19 को लेकर की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा है कि, केंद्र सरकार के राहत अभियान को उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Balram Bhargava ICMR

उन्होंने अखबार के एक लेख में कहा कि आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। कोविड-19 से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तैयारी अब तक सबसे उम्दा है। कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उत्तर प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा बेड हैं, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

yogi-adityanath

बलराम भार्गव ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरूआत में मात्र एक लेबोरिटी थी, जो आज बढ़कर 33 हो गई हैं, जिनको आईसीएमआर की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब हर रोज 15 हजार से भी अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जिनको जून के अंत तक 20 हजार प्रतिदिन कर लिया जाएगा।