newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: ‘CM योगी फिर जीते तो चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूंगा’, पत्रकार के ‘चैलेंज’ की ये है सच्चाई!

Fact Check: अब हो तो भी क्यों नहीं। क्योंकि इससे पहले पत्रकार महोदय योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की जुगत में अपनी फजीहत करवा चुके हैं। ऐसे में हमारे होश फाख्ता होना लाजिमी ही हैं। लेकिन हमने सोचा कि किसी भी नतीजे से पहुंचने से पहले हम एक बार पत्रकार अजीत अंजुम का ट्विटर हैंडल क्यों न चेक कर लें।

नई दिल्ली। अजीत अंजुम…नाम तो सुना ही होगा आपने…वही अजीत अंजुम जिनकी कभी मीडिया संस्थानों में तूती बोला करती थी…पत्रकारिता की दुनिया में डंका बजता था इनका…पत्रकारिता के धरोहर कहे जाते थे…लेकिन वक्त ने कुछ यूं करवट बदला कि ये बड़े-बड़े संस्थानों से रूखसत होकर आज कल यूट्यूब पर वीडियो बनाकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुटे रहते हैं…अब तक यह अपने यूट्यूब चैलन में मोदी सरकार के खिलाफ बेशुमार वीडियो बना चुके हैं…मसला चाहे कोई भी क्यों न हो…ये उसे मोदी विरोधी लबादे में लपेटने का हूनर जानते हैं…नागरिकता संसोधन कानून हो या किसान आंदोलन या हो कोई और चुनावी मसला…अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हमें पता ही है, तो आप हमें आज इनके बारे में ऐसा क्या बताने जा रहे है, जिसे बताने से पहले ये लंबी चौड़ी भूमिका रचाई गई है। तो हुआ यूं कि आज अचानक से हमारी नजर अजीत अंजुम की तरफ से किए गए ट्विटर के पोस्ट पर गई, जिसमें उन्होंने बेहद ही बेबाकी से लिखा हुआ था कि अगर 2022 के चुनाव में योगी आदित्यनाथ जीत गए तो मैं पत्रकारिता छोड़कर दिल्ली की बिल्लीमिरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूंगा। उनके इस ट्वीट पर जैसे ही हमारी नजर गई, तो हमारे तो होश  ही फाख्ता हो गए।

अब होते भी क्यों नहीं। क्योंकि इससे पहले पत्रकार महोदय योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की जुगत में अपनी फजीहत करवा चुके हैं। ऐसे में हमारे होश फाख्ता होना लाजिमी ही हैं। लेकिन हमने सोचा कि किसी भी नतीजे से पहुंचने से पहले हम एक बार पत्रकार अजीत अंजुम का ट्विटर हैंडल क्यों न चेक कर लें। तो जैसे ही हमने अपने सभी कार्यों को विराम देते हुए अजीत अंजुम का ट्विटर हैंडल चेक किया तो हमें उनकी दुर्गति पर तरस आ गया। यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले पत्रकार को अभी तक ट्विटर पर ब्लू टिक भी नहीं मिला था। खैर, हमें उससे क्या। हमने वो ट्वीट तलाशने की कोशिश की जिसमें उन्होंने यह कहा हुआ था कि अगर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सीएम योगी सत्ता में आने में कामयाब हए, तो मैं चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूंगा। हमें उनके ट्विटर हैंडल पर जाकर यह ट्विट तो नहीं मिला, लेकिन एक दूसरा ट्विट जरूर मिला जिसमें उन्होंने इस ट्वीट के संदर्भ में अपनी सफाई पेश की हुई थी। उन्होंने  लिखा हुआ था कि, मेरे बारे में दुष्प्रचार का नया फोटोशॉप । मेरे नाम से कुछ भी लिखकर वायरल किया जा रहा है। इसी से पता चलता है कि भक्तों की जमात मुझ पर कितनी बौखलाई हुई है । मेरा ट्वीटर हैंडल वेरिफाइड नहीं है लेकिन ब्लू टिक वाला फोटोशॉप करके खेल चालू है । ये फर्जी लोग हैं।

जब उनका इस ट्वीट से भी जी न भरा तो उन्होंनें एक वीडियो भी बना दी। खैर, वीडियो तो वो बनाते ही रहते हैं, लेकिन ये वीडियो कुछ खास थी, उन्होंने इस वीडियो में ट्विटर पर लिखे अल्फाजों को अपनी जुबां से प्रवाहित कर कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। मैंने अभी तक ऐसा कोई भी ट्वीट सीएम योगी या आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में नहीं किया है। खैर, उनकी इस सफाई से साफ जाहिर होता है कि वो अब अपनी पुरानी भूल को दोहराना नहीं चाहते हैं। वे मसलों की संवेदनशीलता को भांपत हुए एक-एक कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं, क्योंकि वे एक मर्तबा गलती की वजह से अपनी फजीहत करवा चुके हैं और अब फिर से उनकी किरकिरी हो, उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है।