newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: अगर आप भी खुद को मानते हैं जीनियस तो खोज कर दिखाएं इन 6 सवालों के जवाब

Brain Challenge: इन सवालों के जवाब ढूंढना भूसे के ढेर से सुई ढूंढने जितना मुश्किल है। तो अगर आप भी करना चाहते हैं अपनी बुद्धि का टेस्ट तो इन सवालों को जरूर अटेम्पट करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदरों से पूछकर उनकी बुद्धि का भी परीक्षण करें।

नई दिल्ली। आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे सवाल जिसके जवाब ढूंढने में मुश्किल से मुश्किल परीक्षा पास करने वाले बड़े-बड़े सूरमाओं के भी छक्के छूट गए। इन सवालों के जवाब ढूंढना भूसे के ढेर से सुई ढूंढने जितना मुश्किल है। तो अगर आप भी करना चाहते हैं अपनी बुद्धि का टेस्ट तो इन सवालों को जरूर अटेम्पट करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदरों से पूछकर उनकी बुद्धि का भी परीक्षण करें। तो चलिए नीचे दिए सवालों के जवाब ढूंढने के लिए हो जाइए तैयार।

ये रहे आपके आज के सवाल

पहला सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाते हैं

दूसरा सवाल: एक आदमी ने एक ही दिन में कई शादियां की और कोई बदलाव नहीं हुआ आखिर कैसे?

तीसरा सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो लिखने-पढ़ने दोनों के काम आती है लेकिन वो ना पेन है और ना ही कागज ?

चौथा सवाल: वो कौन सी चीज है? जो जितना ज्यादा आपके पास रहेगा उतना ही कम दिखेगा?

पांचवां सवाल: केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं ?

छठा सवाल: ऐसा कौन सा फल है जो होता तो मीठा है लेकिन उसे हम खा नहीं सकते ?

ऊपर दिए गए सभी साल बेहद आसान हैं और आईक्यू टेस्ट करने के लिहाज से पूछे गए हैं। अमूमन ऐसे सवाल आईएस के इंटरव्यू राउन्ड में पूछे जाते हैं। तो चलिए दौड़ाइए अपने दिमाग के घोड़े और जवाब बताकर दीजिए अपनी बुद्धिमता का प्रमाण।

जिन लोगों ने ढूंढ लिए हैं जवाब उन्हें ढेर सारी बधाई और जो अब तक ढूंढ रहे हैं जवाब उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको जवाब हम बता देते हैं।

ये रहे जवाब:

पहला जवाब: केक

दूसरा जवाब: वो आदमी एक पंडित है

तीसरा जवाब: चश्मा

चौथा जवाब: अंधेरा

पांचवां जवाब: -22+2/2

छठा जवाब: मेहनत का फल