newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Optical Illusion: ढूंढ लिया तो आप जीनियस, कुत्ते की फोटो में ही छिपा है उसके मालिक का चेहरा, बड़े-बड़े हो गए हैं फेल

Optical Illusion: इस फोटो में एक कुत्ते का स्केच बना हुआ है। इस स्केट में आपको आमतौर एक कुत्ता ही नजर आएगा, लेकिन यदि आप इस फोटो को एकाग्रचित्त होकर देखेंगे तो इसमें आपको एक व्यक्ति की भी फोटो नजर आएगी। ये व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि उसका मालिक है।

नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया में बहुत सारी ऐसे फोटोज आते हैं, जहां पर आपसें आपके दिमाग की परिक्षा लेते हुए उस फोटो में छिपी एक अन्य तस्वीर के बारे में पूछा जाता है। ये आजकल बहुत चलन में है। आम भाषा में इसे ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ कहा जाता है। यदि आप भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो जरूर ही आपको भी इस प्रकार की तस्वीरें अक्सर ही देखने को मिल जाती होंगी और इन्हें लोग खूब पसंद और जमकर शेयर भी करते हैं। ये तस्वीरें हर बढ़ते कदम के साथ आपको सोचने और फोकस करने पर मजूबर कर देती हैं। आज एक ऐसी ही तस्वीर हम आपको सामने रख रहे हैं, जिससे आपकी आखों की एक्सरसाइज का होना लगभग तय है।

इस फोटो में एक कुत्ते का स्केच बना हुआ है। इस स्केट में आपको आमतौर उस कुत्ता ही नजर आएगा, लेकिन यदि आप इस फोटो को एकाग्रचित्त होकर देखेंगे तो इसमें आपको एक व्यक्ति की भी फोटो नजर आएगी। जी हां, ये व्यक्ति उस कुत्ते का मालिक है। हम आपको चेलेंज कर रहे हैं। कुत्ते की फोटो में छिपे उसके मालिक को चेहरे को यदि आपने 10 सेकेंड में देख लिया तो हम मान जाएंगे कि वाकई में आप तेज दिमाग वाले इंसान हैं। इसके अलावा आप इस चेलेंज को जीतने में भी कामयाब हो जाओगे।

अगर खबरों की माने तो. ये फोटो 220 साल पुरानी है। सन 1800 के दशक की इस फोटो को बच्चो के लिए एक डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में लाखों बच्चे ऐसे हैं जो इस फोटो की पहली को सुलझाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। अब आप यदि इस तस्वीर को सुलझाने में समर्थ रहे तो समझ मान लें कि आप एक जिनियस व्यक्ति हैं।

ये रहा जवाब