newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain And Flood: भारी बारिश को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, उत्तराखंड और हिमाचल के सीएम से की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ से सबसे ज्यादा अगर किसी की स्थिति बदहाल है, तो वो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड है। उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति आज से 10 साल पहले की त्रासदी की याद दिला रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार सतर्क हो चुकी है।

नई दिल्ली। भारी बारिश को लेकर जिस तरह से विभिन्न राज्यों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है, उसे ध्यान में रखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी जुटाई। इसके अलावा पीएमओ ने विभिन्न राज्यों में जारी बाढ़ के तांडव की जानकारी प्रधानमंत्री को दी है। वहीं दिल्ली में भारी बारिश अब बाढ़ का रुख अख्तियार करने पर आमादा हो चुकी है, जिसे लेकर आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होती है, तो हम इससे निपटने के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। इस बीच केजरीवाल ने यह भी हिदायत दी कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि समस्या के समाधान की दिशा में रूपरेखा करने का है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ से सबसे ज्यादा अगर किसी की स्थिति बदहाल है, तो वो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड है। उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति आज से 10 साल पहले की त्रासदी की याद दिला रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार सतर्क हो चुकी है। वहीं, आज इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है, जिसकी जानकारी खुद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर दी है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है?

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी ट्वीट कर जानकारी