newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,257 केस दर्ज, 271 की मौत

India Coronavirus Updates: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,00,43,190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में कभी तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटे के अंदर वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 271 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले देश कोरोना के 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे। 24,602 लोगों की रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।

Corona Vaccine

देश में कोरोना का कुल आंकड़ा

कुल मामले: 3,39,15,569
सक्रिय मामले: 2,40,221
कुल रिकवरी: 3,32,25,221
कुल मौतें: 4,50,127
कुल वैक्सीनेशन: 93,17,17,191

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21,257 नए मामले आए और 271 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 12,288 मामले और 141 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,00,43,190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 94.86 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 8.22 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।