newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वेबसाइट न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के ऑफिस में आयकर का छापा, फरवरी में ईडी ने की थी जांच

आयकर विभाग ने शुक्रवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर छापेमारी की है। आयकर अधिकारी का कहना है कि ये छापेमारी भुगतान और विदेशी निवेश को सत्यापित करने के लिए की जा रही है।

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर छापेमारी की है। आयकर अधिकारी का कहना है कि ये छापेमारी भुगतान और विदेशी निवेश को सत्यापित करने के लिए की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि कर अधिकारी दो पोर्टलों के व्यावसायिक परिसर को कवर रहे हैं।

वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तलाशी और जब्ती के आदेश हैं, इसलिए कार्यालय में मौजूद सभी लोगों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। ऐसे में कोई भी जानकारी वहां से फिलहाल मिलनी मुश्किल है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब न्यूजक्लिक के ऑफिस में छापा पड़ा हो। इससे पहले भी न्यूजक्लिक और इसके संस्थापकों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत यहां छापेमारी की थी।

Income-Tax

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में सामने आया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स एलएलसी यूएसए से 9.59 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया।