newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि, कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, 5 करोड़ टेस्ट करने वाला बना देश का पहला राज्य

Uttar Pradesh: इसी के साथ संकट के इस दौर में योगी सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि यूपी 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सफल रणनीति के चलते प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू का नया मॉडल प्रदेश में सफल हो रहा है। शायद इसी का परिणाम है कि राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या लगातार गिरावट दर्ज की जारी है। सीएम योगी के ट्रिपल ‘टी माडल’ के दम से यूपी में कोरोना बेदम नजर आ रहा है। शहर से गांव तक कोरोना की चौतरफा घेरेबंदी कर चुकी यूपी सरकार ने 24 घंटे में 3.32 लाख टेस्ट किए गए है।

yOGI aDITYANATH

इसी के साथ संकट के इस दौर में योगी सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि यूपी 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

वही पिछले बीते 24 घंटे की बात करें तो, राज्य में कोरोना के सिर्फ 1500 संक्रमित मिले हैं, वहीं प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.1 फीसदी हो गया है। वहीं राज्‍य में इस वक्‍त एक्टिव केस की संख्‍या 30 हजार से भी कम हो गई है।