newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: बकरीद पर छूट देकर कोरोना केस बढ़वाए, अब इस तरह केरल वालों को बचाने की कोशिश कर रहे विजयन

अब लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, तो विजयन सरकार के माथे पर पसीना आ गया है। वह केरल वालों को बीमारी से बचाने के लिए अब कदम उठा रहे हैं। केरल में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है।

तिरुवनंतपुरम। केरल के सीएम पिनरई विजयन ने बकरीद के मौके पर 18, 19 और 20 जुलाई को राज्य में सभी जगह दुकानों को खोलने का आदेश दिया था। दुकानें खुलीं तो भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के उमड़ने से कोरोना केस बढ़ने की आशंका सही साबित हो गई। अब लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, तो विजयन सरकार के माथे पर पसीना आ गया है। वह केरल वालों को बीमारी से बचाने के लिए अब कदम उठा रहे हैं। केरल में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है।

Kerala Corona

शुक्रवार को यहां 20 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.61 फीसदी हो गया है। यह बढ़ोतरी बकरीद पर बाजारों को खोलने के बाद हुई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब दो दिन का पूरा लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बीती रात 12 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन अब सोमवार को सुबह तक जारी रहेगा। विजयन सरकार को लग रहा है कि दो दिन के पूरे लॉकडाउन से कोरोना की रफ्तार रोकने में मदद मिलेगी, लेकिन पहले के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ दो दिन के लॉकडाउन से ऐसा नहीं हो सकता।

Coronavirus

पिछले साल केरल की विजयन सरकार ने कोरोना की पहली लहर को कुछ हद तक रोक लिया था। तब देश और दुनिया में उनके मॉडल की तारीफ हो रही थी, लेकिन दूसरी लहर ने इस तारीफ को चिंता में बदल दिया। हालत यह है कि शुक्रवार तक केरल में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 33 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई। 116 और लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 16 हजार के पार हो गया। केरल में 160000 एक्टिव केस हैं और इसमें और बढ़ोतरी के आसार हैं।