newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी आए कोरोना की चपेट में, अब सभी जज अपने घर से करेंगे सुनवाई

Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्‍टाफ कोरोना की चपेट में आ गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की जाएंगी। साथ ही सभी जज अब घर से ही काम करेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,68,912 लाख नए मामले सामने आए हैं। जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं इस दौरान 904 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्‍टाफ कोरोना की चपेट में आ गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की जाएंगी। साथ ही सभी जज अब घर से ही काम करेंगे।

वहीं अब पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसमें कोर्ट रूम भी शामिल हैं। बताया गया है कि कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के मामले के बाद विभिन्‍न पीठ अब तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी।

दिल्ली में कोविड के मामले 10 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पिछले 24 घंटों में लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल की शुरुआत में महामारी फलने के बाद से एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। रूप बदलकर फैल रहे वायरस ने और 48 लोगों की जान ले ली।