newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Independence day: आजादी के पर्व पर लता मंगेश्कर ने प्रधानमंत्री को दी बधाई, तो पीएम मोदी ने इस तरह दिया जवाब

Independence day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुशी जाहिर की साथ ही देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। वहीं देश की कोयस कही जाने वाली गायिका लता मंगेश्कर ने भी अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को आजादी के पर्व पर शुभकामनाएं दी। तो वहीं पीएम मोदी ने भी लता दीदी का आभार जताया।

देशभर में आजादी का पर्व यानी 15 अगस्त काफी धुमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस पर्व के जश्न काफी गूंज देश के कोने-कोने से सुनाई दे रही है। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आम लोगों से लेकर राजनतिक नेता और बॉलीवुड के सितारों ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया है। बिग बी अमिताभ बच्चन समेत कई सितारो ने अपने सोशल मीडिया अकाउं पर पोस्ट शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुशी जाहिर की साथ ही देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। वहीं देश की कोयस कही जाने वाली गायिका लता मंगेश्कर ने भी अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को आजादी के पर्व पर शुभकामनाएं दी। तो वहीं पीएम मोदी ने भी लता दीदी का आभार जताया।

लता मंगेश्कर ने किया ट्वीट

आजादी के पावन पर्व पर लता मंगेश्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई। आपको भारतमाता की आज़ादी के अमृतमहोत्सव पे बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके प्रभावी नेतृत्व में भारत प्रगतीपथ पे चलता रहे और हर क्षेत्र में यश प्राप्त करता रहे यही मेरी मंगलकामना।‘ गायिका लता मंगेश्कर ने पीएम मोदी का नाम लिखते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही, देश की प्रगति के लिए मंगलकामनाएं भी की।

पीएम मोदी ने जताया आभार

वहीं लता मंगेश्कर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लता मंगेश्कर का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए आपका हृदय से आभार @mangeshkarlata दीदी। आपके आशीर्वाद से मुझे हमेशा एक नई ऊर्जा मिलती है।‘

गौरतलब है कि पीएम मोदी गायिका लता मंगेश्कर को लेकर कई बार ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लता दीदी के जन्मदिवस के मौके पर भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी थी। कहा जाता है कि वह लता मंगेश्कर को अपनी बड़ी बहन के समान मानते हैं।