newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हंदवाड़ा में भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, सीमा पर बढ़ा दी फाइटर प्लेन की गश्त

कोरोनावायरस के प्रसार के दौरान भी पाकिस्तान कोई ना कोई नया राग अलापता ही रहता है। अब उसकी एयर फोर्स के जेट्स ने हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद से अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अचानक से लड़ाकू विमानों की गतिविधियां बढ़ा दी हैं। नियंत्रण रेखा पर अपनी सीमा में पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III उड़ान भर रहे हैं।

कोरोनावायरस के प्रसार के दौरान भी पाकिस्तान कोई ना कोई नया राग अलापता ही रहता है। अब उसकी एयर फोर्स के जेट्स ने हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद से अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल शहीद हो गए थे, इसके बाद से ही पाकिस्तानी एयर फोर्स ने फ्लाइंग ऑपरेशन बढ़ा दिए हैं। सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि घटना के समय पाकिस्तान एक एरियल एक्सरसाइज में था जिसकी भारत को पहले से जानकारी थी।

indian army recuritment

सूत्र ने कहा कि भारतीय कर्नल के शहीद होने के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपने फाइटर एयरक्राफ्ट F-16s और JF-17 के साथ पेट्रोलिंग बढ़ा दी। जिसकी भारत लगातार सर्विलांस प्लेटफॉर्म्स के जरिए मॉनीटरिंग कर रहा है। बता दें कि 27 फरवरी 2019 को भारत ने देश की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने कई महीनों तक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से परेशानी होने के बावजूद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। हंदवाड़ा में भारतीय सेना के साथ आतंकियों की मुठभेड़ से पहले भी पाकिस्तान के विमान उसके इलाके में उड़ान भर रहे थे। भारत की नजर पाकिस्तान की पूरी गतिविधियों पर है।